भामाशाह मंडी में व्यापारी, मुनीम, पल्लेदार, काश्तकारो ने किया रक्तदान

whatsapp image 2025 02 08 at 18.38.05

कोटा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट ऐसोसिएशन परिसर में टीम जीवनदाता द्वारा शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट्स रक्त संग्रहण हुआ। मुख्य अतिथि कोटा ग्रेन एंड सीट्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी एवं विशिष्ट अतिथि महामंत्री महेश खंडेलवाल रहे व टीम जीवनदाता के वर्धमान जैन, नितिन मेहता, अतुल विजय व भुवनेश गुप्ता रहे। शिविर संयोजक वर्धमान जैन ने अपने जीवन का 102वी बार रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।मुनीम संस्था के अध्यक्ष राजाराम गोचर ने रक्तदान कर कई मुनीम को रक्तदान करवाया। रक्तदान शिविर में ऐसे अनजान लोग जो रक्त से अनभिज्ञ थे, उन लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कुछ काश्तकार जो अपनी फसल बेचने आए थे तो कुछ मुनीम, पल्लेदार, मजदूर, कर्मचारी एवं व्यापारियों ने रक्तदान किया। अविनाश राठी ने कहा कि कोटा ने रक्तदान को लेकर विशिष्ठ पहचान बनाई है, रक्तदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और यह परोपकार का कार्य है इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है। महेश खंडेलवाल कहा कि सक्षम वर्ग के साथ असक्षम वर्ग ने रक्तदान शिविर में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है। टीम जीवनदाता के संरक्षक संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि भामाशाह मंडी में इस तरह के रक्तदान शिविर से लोगों में जागरुकता आएगी और इससे इमरजेंसी में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी । इस अवसर पर कोटा ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव महेश खंडेलवाल, धनराज नागर , गिरिराज नागर ओम प्रकाश नागर , भामाशाह मंडी के व्यापारी, मुनीम पल्लेदार, आमजन, काश्तकारो ने रक्तदान किया। पांडव ग्रुप के दयाकिशन गौतम , भोला शंकर फलवाड़िया , वैभव जैन अक्षत जैन व गोविंद नागर का विशेष सहयोग रहा ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments