
-राजस्थान नीट यूजी 2025 स्टेट कोटा काउंसलिंग
कोटा. राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा मंगलवार सुबह को राजस्थान मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज की प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है, इसमें एमबीबीएस की सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 2511 तथा डेंटल कॉलेज की 724 सीटों की घोषणा की गई है। एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल 1048 सीटें, जिसमें गवर्नमेंट सीट 557, गवर्नमेंट मैनेजमेंट सीट 121 एवं एनआरआई कोटे की 370 सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1463 सीटें हैं, जिनमें जनरल सीट कोटा की 1159 तथा मैनेजमेंट कोटा की 304 सीटें शामिल हैं।
इसी प्रकार बीडीएस कोर्स के लिए सरकारी डेंटल कॉलेज की कुल 60 सीटें शामिल हैं। वहीं प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स हेतु जनरल सीट 550, मैनेजमेंट कोटा की 114 सीटें शामिल हैं। फर्स्ट राउंड मे प्रवेशित कैंडिडेट्स के रेजिग्नेशन ( यदि कोई चाहता है ) के पश्चात नयी सीट मैट्रिक्स पुनः 19 सितम्बर को जारी की जाएगी।
19 सितंबर से 22 सितंबर के मध्य कैंडिडेट चॉइस फिलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी तथा कैंडिडेट द्वारा सब्मिटेड चॉइस 22 सितंबर रात्रि 11 :45 पर ऑटो लॉक हो जाएगी।
25 सितम्बर को काउंसलिंग बोर्ड सेकंड राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित करेगा तथा कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेटस को 26 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य अकादमिक ब्लॉक ,सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर पर अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स तथा सिक्योरिटी डिपाजिट की स्लिप के साथ व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होना पड़ेगा।
दो नवनिर्मित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टोंक एवं जैसलमेर,एक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जोधपुर तथा दो निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज बलवीर सिंह तोमर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च ,जयपुर ,गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज , जयपुर भी इस राज्य स्तरीय सेकंड राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया मे प्रथम बार शामिल होंगे।