
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। हाडोती स्तरीय गोला फेंक प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रतियोगिता के सभी आयु वर्ग के विजेताओं को मेडल पहनाकर व नगद पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया। आयोजक श्याम बिहारी नाहर ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व अध्यक्षता सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव भगवान गोदारा ने की।
इस अवसर पर गुंजल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाओं का निखार होता है इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ही खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाता है व एक दिन विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं जीतकर अपने देश का नाम रोशन करता है।
गुंजल ने प्रतियोगिता के आयोजक श्याम बिहारी नाहर सहित प्रतियोगिता में सफल.असफल रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जब खिलाड़ी खेलता है तो प्रतियोगिता में वह सफल व असफल होता है खेल का मैदान दोनों ही परिस्थितियों में उसका मार्ग प्रशस्त करता है। जो सफल हुआ उसके मन में प्रचंड संकल्प शक्ति पैदा होती है कि अभी तो मैं हाडोती स्तर पर सफल हुआ हूं आगे में राष्ट्रीय स्तर का दावेदार बनूंगा। साथ ही छोटी सी कमी के कारण जो असफल होता है उसके मन में भी संकल्प शक्ति पैदा होती है की अगली बार की प्रतियोगिता को मैं मेरे हाथ से नहीं निकलने दूंगा।
उन्होंने कहा कि खेल का मैदान ही बचा है जहां व्यक्ति अपने आत्मविश्वास से अपनी प्रैक्टिस से जीतना चाहता है वरना व्यापार से लेकरए उद्योग से लेकरए राजनीति से लेकर कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां टांग खींच प्रतिस्पर्धा नहीं होती हो। खेल के मैदान में ही पवित्र प्रतिस्पर्धा होती है।

हाडोती स्तरीय गोला फेंक प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर बालक वर्ग में 15 वर्ष आयु में कुंदन कुमारए 17 वर्ष में आशीर्वाद पांडेय, 19 वर्ष में विक्रमए 20 से 30 वर्ष में प्रदीप रंधावा, 30 से 40 वर्ष में शंभू सैनी, 40 से 50 वर्ष में राकेश शर्मा, 50 से 60 वर्ष में आंचल शर्माए 60 से 70 वर्ष में हरजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 15 वर्ष की आयु में भुवनेश, 17 वर्ष में गगन, 19 वर्ष में लवीन कुमार, 20 से 30 वर्ष में गोकुलेन्द्र सिंह, 30 से 40 वर्ष में मनदीप पूनिया, 40 से 50 वर्ष में प्रशांत शुक्ला, 50 से 60 वर्ष में जसवीर सिंह, 60 से 70 वर्ष में खजान सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही 15 वर्ष आयु में लवकुश, 17 वर्ष में शिवम कुमार 19 वर्ष मे यतार्थ सुवालका, 20 से 30 वर्ष में सुदर्शन मीणा, 30 से 40 वर्ष में नरेश, 40 से 50 वर्ष में हुसैन अली, 50 से 60 वर्ष में पंकज साहू, 60 से 70 वर्ष में हेमराज व राम स्वरूप अजमेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व गुंजल ने विजेताओं सहित सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वही खिलाड़ियों ने गुंजल का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मनीष शर्माए पार्षद बलविंदर सिंह बिल्लूए बीरबल लोधाए संदीप नायकएरवि मीणाए नवल सिंह हाड़ाए पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन प्रजापतिए पंकज साहू, प्रशांत सक्सेना, मोहन सैनी, मनीष कांत कछावा, नवल जेठानिया, घेवर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

















