कोटा रेल चिकित्सालय में कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर 30 तक

corona

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंडल रेल मंडल कई प्रकार के कैंप तथा शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर कर रहा हैं।
कोटा मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस क्रम में कोटा मंडल रेल चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव के लिये कोविशील्ड-कोवैक्सीन का पहला,दूसरा तथा बूस्टर डोज मुफ्त 30 सितम्बर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आकस्मिक वार्ड के कमरा संख्या-छह में लगातार लगाया जाएगा। यह शिविर का लाभ 15 वर्ष से अधिक आयु के रेलकर्मचारी एवं उनके परिवारजन के साथ-साथ आमजनमानस भी ले सकते है। पूर्व में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक यह डोज भुगतान कर लगाया जा रहा जोकि वर्तमान में निःशुल्क लगाया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आम जनमानस से अपील की है कि रेलवे चिकित्सालय कोटा में लगातार 30 सितम्बर तक आयोजित निःशुल्क कोविड के पहले, दूसरे बूस्टर डोज शिविर में अधिक से अधिक संख्या में डोज लगवाए और स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिये कदम बढ़ाये।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments