
कोटा. मित्तल इंटरनेशन स्कूल एवं कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर मित्तल स्ट्राइकर बनाम मित्तल टाइगर टीमों के मध्य 2 दिवसीय मैच खेला गया। कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के संयोजक हरीश मालव ने बताया कि मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर टीम ने पहली पारी में 268 रनों का स्कोर बनाया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए गौरव ने 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली तथा भव्य ने 21 रन और कृष्णा ने 20 रनों का योगदान किया। टाइगर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरजीत सिंह बग्गा ने 5 विकेट, दिव्यम ने तीन विकेट तथा अमीश गोचर और ऋषभ मेसी ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए टाइगर टीम ने सलामी बल्लेबाज भूपेश पंचोली की 94 रन की अर्धशतकीय पारी, अमीश गोचर के 45 रन, अंकित और आयुषी वर्मा के 34-34 रनों की सहायता से पहली पारी में 258 रन बनाए। स्ट्राइकर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद फजल ने 6 विकेट लिए तथा प्रज्वल ने तीन विकेट एवं नन्नू को एक सफलता मिली। पहली पारी में 10 रनों की बढ़त लेने के पश्चात दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मित्तल स्ट्राइकर टीम 114 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाजी करते हुए प्रज्वल ने 34 रन, प्रद्युमन ने 18 रन, कृष्णा सिंह ने 14 रन बनाए तथा टाइगर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ मेसी ने 6 विकेट, बिलाल ने दो विकेट तथा अंकित गुर्जर, पंकज ने एक एक विकेट लिया। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मित्तल टाइगर टीम सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी तथा रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हार गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिमरजीत ने 33 रन, भूपेश ने 26 रन तथा ऋषभ मेसी ने 22 रन बनाए। मित्तल स्ट्राइकर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुमन ने चार विकेट, प्रज्वल ने तीन विकेट, अंकुर और नन्नू ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में प्रज्वल मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकैडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, संयोजक हरीश मालव, दर्शन सिंह, अमित शर्मा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।