
कोटा। तमिलनाडु के तिरूचिपल्ली में 26 से 31 मई के बीच आयोजित 23 वी सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के 7 खिलाड़ी अलग अलग भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि बालक वर्ग के 28 किलोग्राम भार वर्ग में महत्व गौतम व 45 किलोग्राम में हर्षित तालोर का चयन किया गया है। बालिका वर्ग के 28 किलोग्राम भार वर्ग में चंचल शर्मा, 30 किलोग्राम में प्राशिद्दि शर्मा, 32 किलोग्राम में आराध्या विश्वकर्मा, 39 किलोग्राम में नव्या शर्मा, 45 किलोग्राम में रिंकेश पूनिया का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के आधार पर चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर व एनआईएस कोच सूरज गौतम ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कोटा व राजस्थान का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।