
-A3 न्यू लुक कप अंडर – 15 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। A3 स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित A3 न्यू लुक कप अंडर 15 प्रतियोगिता में विद्यांजलि अकादमी ने चैंपियंस स्पोर्ट्स को हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुई विद्यांजलि अकादमी ने 189 रन बनाए। सर्वाधिक विवेक बागड़ी ने 80, अंकित ने 21 और नमन ने 18 रन का योगदान किया। चैंपियंस स्पोर्ट्स की और से संजय सैनी ने 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियंस स्पोर्ट्स की टीम 165 रन बना सकी। विल्सन ने 84, हर्ष ने 19 रनों का योगदान दिया।
विद्यांजलि अकादमी की और से भूपेंद्र ने 3, नमन और विवेक ने 2-2 विकेट लिए। मैच मे राघवेंद्र दाधिच सर,श्री कृष्णा टीटी कॉलेज के निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।