
कोटा। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के तत्वाधान में आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा मे आयोजित 16 वर्ष आयु वर्ग की विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के लिए घोषित राजस्थान टीम में कोटा के प्रतिभावान ऑफ स्पीनर एकान्श शर्मा का चयन हुआ है। एकान्श शर्मा गत वर्ष भी राजस्थान टीम के सदस्य रहे है तथा एनसीए में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं चैलेन्जर ट्राफी मे शानदान प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पीनर एकान्श शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमीन पठान सहित समस्त पदाधिकारीयों व खिलाडियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।