बंसल प्रीमियर लीग में खेले गए सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग के मैच

कोटा.बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर वर्ग के पहले मैच में बंसल नाइट राइडर्स ने बंसल रॉयल्स को हराया जिसमें न्यूटन पाण्डेय ने 33 रन, रेहान खान ने 31 रन, धर्मेश ने 27 रन बनाए तथा विवान सोमानी ने 3 विकेट, खुशाल व दक्षत जैन ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में विवान सोमानी मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में बंसल रॉयल चैलेंजर ने बंसल सुपर किंग्स को हराया जिसमें बल्लेबाज अश्विन, प्रियांशु ने 20-20 रन, मितुल जैन ने 18 रन बनाए तथा गेंदबाज नलिन शर्मा, अभिषेक व्यास, मितुल जैन, नैतिक खंडेलवाल ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच में मितुल जैन प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। जूनियर ग्रुप के पहले मैच में बंसल रॉयल्स ने बंसल रॉयल चैलेंजर को हराया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए हविश मालव ने 37 रन, आदित्य सिंघल ने 34 रन, दिविक गर्ग ने 30 रन बनाए तथा तक्ष जैन, ह्रिग्वेद योगी, गौरव, मोहित मेहता ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में हविश मालव मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में बंसल सुपर किंग्स ने बंसल टाइटंस को हराया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए विवान सोन ने 41 रन व विवान ने 33 रन बनाए तथा गेंदबाज ओजस्वी पांडे ने तीन विकेट, नियांक, विवान, आराध्य व्यास, माधव तिवारी ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में विवान सोमानी मैन ऑफ द मैच रहे। सब जूनियर आयु वर्ग के मैच में बंसल रॉयल्स ने बंसल रॉयल चैलेंजर को हराया। मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सुमन ने 58 रन, सम्राट राठौर ने 40 रन बनाए तथा गेंदबाज वियान खन्ना ने 3 विकेट, सम्राट राठौर, आदित्य सिंह ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में कुनाल सुमन मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान मुख्य अतिथि अनुराग रहे तथा प्रशांत त्यागी, दीपक भाटिया, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments