
-एमबीसीए सेंट जॉन्स और एमबीसीए बी टीम की जीत
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के सौजन्य से क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया की सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एमबीसीए बंसल बनाम एमबीसीए सेंट जॉन्स मैच में एमबीसीए सेंट जॉन्स टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमबीसीए बंसल टीम ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दुष्यंत शर्मा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए तथा रूद्र ने 19 रनों की पारी खेली। एमबीसीए सेंट जॉन्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभ्युदय सिंह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि वंशदीप सिंह और अनय ने दो-दो विकेट तथा मनन शर्मा, दैव्यक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमबीसीए सेंट जॉन्स टीम ने 22 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दैव्यक शर्मा ने 21 रन, हिमांशु गर्ग ने 20 रन तथा उदयन और अबु उमर अली ने 10-10 रन बनाए। एमबीसीए बंसल की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव, विहान गांधी ने दो-दो विकेट तथा रचित, अंकन ने एक-एक विकेट लिया। एमबीसीए सेंट जॉन्स ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले एमबीसी सेंट जॉन्स के गेंदबाज अभ्युदय सिंह को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
एमबीसीए ए बनाम एमबीसीए बी के मध्य खेले गए दूसरे मैच में एमबीसीए ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए जिसमें बल्लेबाजी करते हुए राजवीर सिंह ने 45 रन, आराध्य शर्मा ने 36 रन, आदित्य एवं अनंत कुमार ने 32-32 रनों की पारियां खेली। एमबीसीए बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित मेहता ने पांच विकेट तथा अर्जुन मीणा ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमबीसीए बी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए खुश ने 86 रन, मोहित मेहता ने 80 रनों की अर्धशतकीय पारी तथा सम्राट राठौर ने 17 रनों की पारी खेली। एमबीसीए ए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अथर्व गुप्ता ने 7 विकेट लिए तथा राजवीर सिंह ने एक विकेट लिया। मैच के पश्चात एमबीसीए बी टीम के मोहित मेहता को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
मैचों के दौरान मुख्य अतिथि अनुराग सिंह हाड़ा, पारुल सक्सेना तथा दीपक भाटिया रहे। साथ ही एमबीसीए हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, शाकिब व हरीश साथे सहित खिलाडी मौजूद रहे।