
जेईई-मेन-2024:स्टूडेंट्स को अब अप्रैल परीक्षा के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस का इन्तजार
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल अटेम्प्ट की बीई – बीटेक परीक्षा 4 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हो चुकी है । स्टूडेंट्स को अब अपने अप्रैल परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस का इन्तजार हैं। अप्रैल परीक्षा के लिए 12 लाख 57 हज़ार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। अप्रैल परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस दो तीन दिन में जारी होंगे । इस वर्ष जेईई-मेन दोनों सेशन मिलकर 15 लाख यूनिक कैंडिडेट हो चुके है। स्टूडेंट्स अपने जेईई-मेन स्कोर के आधार पड़ कॉलेजेस मिलने की संभावनाओं को तलाश रहे है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स में जेईई-मेन एआईआर एवं फाइनल रिजल्ट की तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है । आईआईटी मद्रास द्वारा पूर्व में जारी की गयी सुचना के अनुसार जेईई-एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ होनी है, परन्तु अभी भी एनटीए द्वारा जेईई-मेन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है । जबकि जेईई-एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया 21 से 30 अप्रैल तक होगी। ऐसे में जेईई-मेन का दोनों सेशन का परिणाम एवं एआईआर 20 अप्रैल तक घोषित करनी होगी, क्योंकि जेईई-मेन द्वारा सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे और केवल ये स्टूडेंट्स ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाये गए पॉसवर्ड से जेईई-एडवांस्ड का आवेदन कर पाएंगे। ऐसे में जब तक जेईई-मेन का परिणाम जारी नहीं होगा जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की जा सकती है।