
कोटा। 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालई अंडर 17 व 19 बालक बालिका वुशु प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर ( रविवार) सुबह 9:00 बजे उम्मेद सिंह स्टेडियम स्थित महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी नयापुरा में किया जा रहा है। आयोजक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के प्रधानाध्यापक अनिल मेहरा ने बताया कि प्रतियोगिता की चयन समिति मे शारीरिक शिक्षक अंजू बाला गोस्वामी, अब्दुल रहीम खान, वैशाली खत्री,मोनू गोचर, रेखा राठौड़, जगदीश प्रसाद नागर, जाकिर हुसैन, राकेश विजय, मीना सैनी व सत्येंद्र गंगवाल है। निर्णायक मंडल में सूरज गौतम देवेंद्र मालव व कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गौतम को निर्धारित किया गया है।