खेल सप्ताह का समापन

98fc07e3 3e55 48a8 8b32 438e6a120354
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में खेल समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर्स और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का समापन समारोह आयोजित किया गया। खेल समिति के समन्वयक डॉक्टर अमिताभ बासु द्वारा मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर इस समापन समारोह का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात  योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ श्रीमती साधना सिंघल ने योग के इतिहास एवं महत्व पर व्याख्यान दिया । उन्होंने शिव संहिता से योग का प्रारंभ बताते हुए पतंजलि के अष्टांगिक लोग, हठयोग  और वर्तमान समय के अयंगर योग के बारे में रोचक चर्चा की तदुपरांत प्राणायाम ,मेंटल फोग तथा हस्त मुद्रा विज्ञान पर प्रश्नों का उत्तर दिया । खेल व स्वास्थ्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए सेमेस्टर – 4 की छात्रा रोनक विजेता और बीए सेमेस्टर 2 की छात्रा ऐश्वर्या पटवा उपविजेता रही ।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर 4की छात्रा जयश्री शर्मा विजेता और बीए सेमेस्टर 2 की छात्रा नीतू जादौन उपविजेता रही । इसके बाद विविध गतिविधियों में विजेता और उपविजेता रहे छात्र-छात्राओं को शील्ड और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम की अगली कडी मे डॉ रामावतार मेघवाल ने सभी संबोधित किया एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में खेल समिति रोवर्स रेंजर्स एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक मिश्र ने किया।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments