दशहरा मेला 2025 में वुशु दंगल शामिल करने को दिया ज्ञापन

whatsapp image 2025 09 15 at 17.12.35

कोटा। कोटा जिला वुशु संघ ने नगर निगम मेला अध्यक्ष से राष्ट्रीय दशहरा मेला 2025 में वुशु दंगल आयोजित कराने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वुशु खेल कोटा की पहचान बन चुका है और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने में इस आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिला वुशु संघ कोटा के पदाधिकारी व खिलाड़ियों ने नगर निगम मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी को सोमवार को ज्ञापन दिया।

संघ के सचिव अशोक गौतम ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के प्रयासों से कोटा में अब तक अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ हो चुकी हैं। वर्ष 2017 में उनके प्रयासों से दशहरा मेले में पहली बार वुशु दंगल को शामिल किया गया था। इसके बाद लगभग एक दर्जन खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचे और करीब 14 खिलाड़ी वुशु खेल से राजकीय सेवाओं में कार्यरत हैं।

गौतम ने कहा कि इस वर्ष भी यदि वुशु दंगल को राष्ट्रीय दशहरा मेले का हिस्सा बनाया जाता है तो यह उभरते खिलाड़ियों के लिए नई राह खोलेगा और उनके भविष्य की मजबूत नींव साबित होगा।

संघ ने यह भी उल्लेख किया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं उनके ओएसडी राजीव दत्ता को पहले ही लिखित में निवेदन किया जा चुका है, जिसमें उन्होंने मेले में आयोजन का पूर्ण आश्वासन दिया था। उनका कहना था कि यदि मेले में कुश्ती का आयोजित होता है तो वुशु भी अवश्य होगा। संघ ने मेला अध्यक्ष से आग्रह किया है कि कोटा व राजस्थान के खिलाड़ियों के हित में वुशु दंगल को दशहरा मेले का स्थायी हिस्सा बनाया जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments