
कोटा. इंफाल मणिपुर में 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच आयोजित होने वाली 5वी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की 2 बॉक्सर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। कोटा मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह ने बताया कि 50 किलोग्राम भारवर्ग में नीलम कुमावत व 57 किलोग्राम भारवर्ग में दिव्यांशी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि के बाद जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, खेल अधिकारी अब्दुल अज़ीज़ पठान, एनआईएस कोच सूरज गौतम ने दोनों खिलाड़ियों व इनके कोच अशोक गोतम को शुभकामनाओ सहित चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।