चेन्नई में प्रवासी मनाएंगे छठ पूजा, तैयारियां अंतिम चरण में

छठ पर्व का आरंभ 28 अक्टूबर नहाय खाय, के साथ शुरू हो जाएगी, 29 अक्टूबर को खरना वहीं 30 अकटूबर रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। वहीं 31 अक्टूबर अहले सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व की पूर्णाहुति हो जाएगी

swimming pool
एक्वाग्रीन स्विमिंग पूल पुझल सूरापेट

-विष्णुदेव मंडल-

विष्णु देव मंडल

चेन्नई। दिवाली बीतते ही चेन्नई के महानगरीय इलाकों में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं मध्यप्रदेश के प्रवासी निवासियों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह है। अन्य सालों की भांति इस बार भी सूरापेट स्थित एक्वाग्रीन स्विमिंग पूल पर छठ पर मनाई जाएगी, जिनमें उत्तर चेन्नई के माधवरम, विनायकपुरम, लक्षमीनगर, पुझल, एमकेबी नगर, कोलातूर आदि इलाकों के छठव्रती भगवान भास्कर का अर्घ्य प्रदान करेंगे।
वहीं बिहार एसोसिएशन चेन्नई द्वारा नेहरू स्टेडियम के समीप मूर मार्केट स्थित राजा मुथैया रोड कन्नप्पर टाइडल पार्क स्विमिंग पूल पर छठ व्रत का आयोजन किया गया है। बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके धीर के अनुसार वहां मध्य चेन्नई अर्थात पेरंबूर, चुलै, पुरूषवाकम, वेपेरी, सेवेनवेल्स, जॉर्ज टाउन, पार्क टाउन, थंबूचेट्टी, लिंगी चेटी, आर्मेनियन स्ट्रीट, मुथुमारी स्ट्रीट, वल्लानगर, साहूकारपेट आदि इलाकों के लोग छठ मनाएंगे। जबकि पाश इलाका रायपेटा, मइलापुर, मंदवैली, गोपालपुरम, थाउजेंड लाइट आदि इलाकों के श्रद्धालुओं अपना छठ पूजा मरीना तट पर मनाई जाएगी!
एन्नूर में भी छठ व्रत मनाया जाएगा जहां मनली, तिरवॉत्तियुर,मिंजुर ,तंडियारपेट, टालगेट आदि इलाकों के प्रवासी उत्तर भारतीय खासकर बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और झारखंड के लोग छठ पूजा में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है की छठ पर्व का आरंभ 28 अक्टूबर नहाय खाय, के साथ शुरू हो जाएगी, 29 अक्टूबर को खरना वहीं 30 अकटूबर रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। वहीं 31 अक्टूबर अहले सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व की पूर्णाहुति हो जाएगी!

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments