राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे कोटा के तीन खिलाड़ी

66335a78 353e 4a25 b2c6 3ec0f0d342ec

कोटा। हैदराबाद के कोच्चिवली स्टेडियम में 1 से 6 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली 24 वी जूनियर बालक बालिका नेशनल वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ी अलग अलग भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि प्रियांशी गौतम, प्रिंस शर्मा और केशव टेलर का चयन राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। तीनों खिलाड़ियों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उनके ओएसडी राजीव दत्ता, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम के चयन करता राजेश कुमार टेलर, कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा , कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल और सूरज गौतम ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कोटा का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की उम्मीद जताई है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments