
-एमबीसीए प्रीमियर लीग सीजन-1
कोटा. एमबीसीए प्रीमीयर लीग सीजन-1 प्रतियोगिता के लीग स्टेज के अंतिम दिन पहले मैच में हाड़ौती हरिकेंस का मुकाबला एसएस बिग ब्लास्टर्स से हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिकेंस टीम ने 148 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रुद्र ने 41 रन ओर अद्विक ने 40 रनों का योगदान किया। बिग ब्लास्टर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्य व्यास ने तीन विकेट तथा हर्षवर्धन, प्रिंस मीणा, राजवीर, जय आदित्य ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिग ब्लास्टर्स टीम 59 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें प्रिंस मीणा ने सर्वाधिक 10 रन बनाए तथा इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दो अंकों के योग तक नहीं पहुंच सका। हरिकेंस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अद्विक, हविश मालव ने दो-दो विकेट तथा प्रतीक जैन, व्योम अग्रवाल, विवान सोन और रुद्राक्ष गुर्जर ने एक एक विकेट लिया। हरिकेंस टीम ने यह मुकाबला 89 रनों से जीता तथा इस मैच में अद्विक मैन ऑफ द मैच रहे। लविश सुपर किंग्स बनाम अर्बन वॉल्व्स के मध्य खेले गए दूसरे मैच में सुपर किंग्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए जिसमें अंकन ने 19 रन तथा सारांश मंगल ने 14 रन बनाए। अर्बन वॉल्व्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने चार विकेट, कुशल और वरण्य ने दो-दो विकेट, आनंद राज सिंह तथा वंशदीप ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्बन वॉल्व्स टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। टीम की ओर से आनंद राज सिंह ने 12 रन तथा ध्रुव वर्मा ने 1 रन बनाए तथा सुपर किंग्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सारांश मंगल ने दो विकेट, अभ्युदय सिंह और शिवांश ने एक-एक विकेट लिया। अर्बन वॉल्व्स टीम ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया तथा इस मैच में ध्रुव मैन ऑफ द मैच रहे।