
नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ ज़िले तथा मेघालय में रविवार को भूकंप के झटके दर्ज किए गए। किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, कच्छ जिले में पहला झटका सुबह 6:41 बजे 2.6 तीव्रता का था और इसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था।
आईएसआर के अनुसार, बाद में, दोपहर 12:41 बजे ज़िले में 3.1 तीव्रता का एक और तेज़ झटका आया, जिसका केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।
कच्छ एक “अत्यधिक जोखिम” वाले भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जहाँ अक्सर छोटे-मोटे भूकंप आते रहते हैं। इस क्षेत्र में भयंकर भूकंपीय घटनाओं का इतिहास रहा है, जिनमें सबसे विनाशकारी 2001 का भुज भूकंप था, जिसमें लगभग 13,800 लोगों की जान गई, 1.67 लाख से ज़्यादा लोग घायल हुए और कस्बों व गाँवों में व्यापक विनाश हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बांग्लादेश में 4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मेघालय में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11.49 बजे मेघालय की बांग्लादेश सीमा के पास आया। मेघालय में किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।