
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास रविवार 15 जून को सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में 40 दिन में यह पांचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना है। आज हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की उडान पर था तब दुर्घटना हुई। मृतकों में एक दस साल का बालक भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण कम दृश्यता के बीच गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई। आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के इस हेलिकॉप्टर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लग गई। मृतकों की पहचान पायलट जयपुर के कैप्टन राजबीर सिंह चौहान,, उत्तराखंड के उखीमठ के विक्रम रावत, उत्तर प्रदेश की विनोद देवी और त्रिष्टि सिंह, राजकुमार सुरेश जयसवाल, श्रद्धा राजकुमार जयसवाल और महाराष्ट्र की काशी के रूप में की गई है।