जागो, आज कोटा की सेहत के लिए दौड़ो

whatsapp image 2025 02 08 at 20.11.13

-देश का सबसे बड़ा हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस इवेंट वॉक-ओ-रन आज

-एंट्री फ्री, नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम से होगी शुरुआत

-21 किमी मैराथन सुबह 5.45 बजे से

-10 किमी मैराथन 6.30 बजे से

-6 किमी कोटा केयर्स रन 7.15 बजे से

whatsapp image 2024 11 23 at 19.29.13

कोटा. आज शहरवासी अपने शहर के लिए उठेंगे, कोटा की सेहत के लिए दौड़ेंगे। हार्टवाइज सोसायटी की ओर से देश का सबसे बड़ा हेल्थ एंड हैप्पीनेस इवेंट हार्टवाइज एलन वॉक-ओ-रन रविवार को होगा। पांच साल बाद शहर में हार्टवाइज सोसायटी द्वारा आयोजित किए जा रहे इस आयोजन के लिए शहरवासियों में उत्साह भी पांच गुना है। कोटा की सेहत और स्टूडेंट्स की केयर को समर्पित सेहत के इस महाकुंभ में इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा। हार्टवाइज एलन वॉक-ओ-रन पावर्ड बाय हरमीत हुडंई है।

टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि आयोजन के तहत तीन कैटेगरी की रन होगी, जिसमें 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5.45 बजे शुरू होगी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हरीझंडी दिखाएंगे। इसके बाद 6.30 बजे 10 किलोमीटर की मैराथन रन शुरू होगी। वहीं 7.15 बजे कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित 6 किलोमीटर की कोटा केयर्स रन होगी।

वॉक-ओ-रन नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरुआत होगी, जो कि बारां रोड, एसपी ऑफिस रोड, माला रोड, सेना क्षेत्र होते हुए राजकीय महाविद्यालय और फिर उम्मेद सिंह स्टेडियम पर संपन्न होगी। 21 किमी और 10 किमी के अलावा 6 किमी कोटा केयर्स वॉक में एंट्री निशुल्क है और इसमें उम्र की कोई बाध्यता भी नहीं है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। रन के साथ ही इस बार ककोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। उगते सूरज के साथ शहरवासी डीजे की धुनों पर खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे। दौड़ के बाद वॉक ओ रन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को 25 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।

वॉक ओ रन के रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है। नेशनल व इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइ करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है। एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है। इसके साथ ही शहर के 20 रनिंग एंबेसर्डस लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे।
दो दिवसीय हार्टवाइज वॉक ओ रन हेल्थ कार्निवल का समापन शनिवार रात को धूमधाम के साथ हुआ। इससे पूर्व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां दिनभर कई तरह के सेशन्स आयेजित किए गए, जिसमें शहरवासियों का उत्साह नजर आया। जुम्बा, योगा, डीजे सहित कई आयोजनों के साथ कोटा के स्पोर्ट्स पर्सन्स ऑफ द ईयर को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान हार्टवाइज टीम के डॉ.सुरभि गोयल, तरुमीत सिंह बेदी, कमलदीप सिंह, अजय मित्तल, कपिल जैन, सुमित अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, निखिल जैन, अनीश बिरला, राहुल सेठी, रजत अजमेरा, वीनेश गुप्ता, अपूर्वा चौधरी, मुकेश चौधरी, राहुल जैन, अनुपम, विपुल अग्रवाल मौजूद रहे।

—-
कोटा केयर्स रन में शामिल होंगे करीब 30 हजार शहरवासी
वॉक-ओ-रन में इस वर्ष 6 किमी की फैमिली रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। यहां शहरवासियों को विद्यार्थियों की केयर करने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी। शहरवासियों को कोटा में देशभर से आने वाले स्टूडेंट्स की केयरिंग से जोड़ने उन्हें परिवार जैसा माहौल देने के प्रयास के तहत यह शपथ दिलवाई जाएगी। वॉक ओ रन में सर्वाधिक सहभागिता कोटा केयर्स रन में होगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments