सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को जोरदार हंगामा, 16 दिसंबर तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

untitled

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी नोकझोंक हुई। विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की, जबकि सत्ता पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई। सदन में व्यवधान के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग करते हुए उन पर अत्यधिक पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने की अनुमति दी। खरगे ने आरोप लगाया कि सभापति सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने के लिए अधिक समय देकर उनका पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अपमान किया जा रहा है। जवाब में धनखड़ ने गतिरोध को दूर करने के प्रयास में खड़गे और सदन के नेता जेपी नड्डा को सभापति के कक्ष में मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही 16 दिसंबर तक स्थगित कर दी।

आज सदन के चेयरमैन धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। किसी से झुकता नहीं हूं। मैंने बहुत बर्दाश्त किया। मैंने सभी की इज्जत की। उन्होंने खरगे से कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि आप लोग हमसे मेरे चेंबर में आकर मिले।
सभापति ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। मैंने कभी भी किसी सदस्य को इज्जत देने में कोई कमी नहीं की। अगर विपक्ष मेरे पास नहीं आ सकता तो हम उनके पास जाने को तैयार हूं। चेयरमैन जगदीप धनखड़ का जवाब देते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जन खरगे ने कहा कि आपने संविधान की धज्जियां उड़ाई। हम आपकी तारीफ करने यहां पर नहीं आए। आप नियम के हिसाब से सदन को चलाएं। खरगे ने धनखड़ से कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं तो हम भी किसान और मजदूर के बेटे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ से कहा कि आप संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। आपने मेरा अपमान किया, मैं आपकी इज्जत कैसे करूं। आप विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं। हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं। उधर, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अब किसानों की बात करती है। जिस पार्टी के हाथ 750 किसानों के खून से रंगे हैं। वह पार्टी किसानों के हित की बात कर रही है। सदन में विपक्ष और सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी रहा। राज्यसभा में लगातार भारी हंगामे की कारण चेयरमैन धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन गुरुवार को भी हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments