
कोटा। कोटा बैराज से मंगलवार को पानी की निकासी बढ़ाकर 5 लाख क्यूसेक कर दी गई। यह इस मानसूनी सीजन की बैराज से सबसे बड़ी जल निकासी है। फिलहाल 16 गेट खोलकर चंबल नदी में पानी की निकासी की जा रही है। प्रशासन ने नदी किनारे की कई बस्तियांें को खाली कराया है। यहां के लोगों को सुरक्षित स्थलांें पर आश्रय दिया गया है। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने रेस्क्यू किए गए नागरिकों के आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।




Advertisement

















