द ओपिनियन डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास व अन्य जगहों पर छापे तथा अब सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की अटकलों से सियासी वाकयुद्ध और तेज हो गया है। आरोप- प्रत्यारोप जारी हैं। लुकआउट नोटिस का सामान्य अर्थ यह लगाया जाता है कि संबंधित लोग देश छोडकर नहीं जा सकते हैं। मीडिया में आरही खबरों के अनुसार मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जा सकता है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर और अन्य दस्तावेजों की कॉपी प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने के बजाय पूरे देश से लड़ रही है। केजरीवाल की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है जिनमें कहा गया था कि सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इस बीच सीबीआई की ओर से कहा गया है कि सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया है। यह बताया जा रहा है कि लुकआउट नोटिस की प्रक्रिया जारी है। उधर, केजरीवाल के आरोप के जवाब में भाजपा ने कहा कि केजरीवाल के हथकड़ी करीब आ रही हैं। उन पर कथित आबकारी घोटाले का मुख्य कर्ताधर्ता होने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, आप कह रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम केजरीवाल मुकाबला होगा, लेकिन हम सभी जानते हैं कि यूपी, उत्तराखंड और गोवा में क्या हुआ।
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?
मनीष सिसोदिया ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
दूध का दूध और पानी का पानी होने तक इंतजार करें
दूसरी ओर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि, दाल में अब कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है. अगर कुछ गड़बड़ नहीं है तो दूध का दूध और पानी का पानी होने तक इंतजार करें. सीबीआई बताएगी कि क्या मिला और क्या नहीं उनके घर से. 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल तो दूर की बात है पहले इस घोटाले पर सब साफ होने दीजिए।