18 मई 2025 को दो पारियों में होगी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा

untitled

-आईआईटी कानपुर ने जारी की तिथि

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025, रविवार को होगा। इसकी घोषणा सोमवार को आईआईटी कानपुर द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर की गई। घोषणा के अनुसार परीक्षा दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस वर्ष यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।
……..
रोटेशन से मिलती है आयोजन की जिम्मेदारी
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है, वहीं जेईई-एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है। यदि पिछले 14 वर्षों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखें तो इस वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को देने की संभावना थी। आकड़ां के अनुसार वर्ष 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी, इसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद वर्ष 2018 में जेईई एडवांस्ड करवाई। इसके अतिरिक्त जेईई एडवांस्ड वर्ष 2012 में आईआईटी दिल्ली, 2013 में आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2014 में खड़गपुर, 2015 में बॉम्बे, 2016 में गुवाहाटी, 2017 में मद्रास, 2018 में फिर आईआईटी कानपुर, वर्ष 2019 में रूडकी, वर्ष 2020 में फिर आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2021 में आईआईटी खड़गपुर, वर्ष 2022 में फिर बॉम्बे, वर्ष 2023 में फिर आईआईटी गुवाहटी एवं वर्ष 2024 में फिर आईआईटी मद्रास ने परीक्षा एवं पेपर करवाया।
—-
क्यों है ये सबसे कठिन परीक्षा ?
आहूजा ने बताया जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कितने नंबर के कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं ये कभी भी पहले से नहीं बताया जाता। ना ही पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित करके सूचित किया जाता है। स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा में एग्जाम हॉल में पेपर से आधा घंटा पहले दिए गए इंस्ट्रक्शंस में ही नंबर ऑफ़ क्वेश्चन एवं मार्किंग स्कीम के बारे में लिखा हुआ मिलता है, इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट काम्प्रिहेंशन पैरेग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर सवाल पूछकर स्टूडेंट्स की तीक्षणता को परखा जाता है। इस परीक्षा में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के सवालों के रिपीट होने की संभावनाएं ना के बराबर होती है। साथ ही एक दिन में 3-3 घंटे की दो पारियों में यह परीक्षा ली जाती है। गत 4 वर्षां से जेईई एडवांस्ड में पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों 180 मार्क्स एवं पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिनमे फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments