
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा जिले की 29 नवीन इन्दिरा रसोइयों सहित प्रदेश की 512 का रसोइयों का शुभारम्भ रविवार,18 सितम्बर को जोधपुर में आयोजित समारोह से किया। समारोह का लाइव प्रसारण जेके लोन अस्पताल में खोली गई रसोई में वर्चुअल माध्यम से किया गया।
प्रदेश के 14 करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कोई भूखा नहीं सोये के संकल्प को साकार करती ये इन्दिरा रसोइयों से अब प्रदेश के 14 करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण को प्राथमिकता में रखकर कार्य कर रही हैं हमारे संविधान में भी राज्य को जनकल्याण के लिए कार्य करने के लिए निर्देशित किया हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय है प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोये, इन्दिरा रसोईयों में स्वादिष्ट, पोष्टिक एवं मान सम्मान के साथ आम नागरिकों को भोजन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार आम नागरिकों, जरूरतमंदो की सहायता में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। कोरोना काल में 35 लाख दैनिक मजदूरी करने वाले नागरिकों को चिन्हित कर सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा की भांति अब शहरी नागरिकों को भी रोजगार की गारंटी कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें 30 प्रकार के कार्य सामिल किये गये है। ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की भांति नवम्बर माह में शहरी ऑलम्पिक खेलों का आयोजन भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री की मंशा कोई भूखा नहीं सोये

समारोह को वीसी के माध्यम से सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवान ने कहा कि इंदिरा रसोइयों में सम्मान के साथ बैठाकर भोजन कराया जाता है। कोरोना काल से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, विशेष आयोजनों के समय इन्दिरा रसोईयों से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा कोई भूखा नहीं सोये को साकार करती यह योजना अस्पताल आने वाले रोगियों, तीमारदारों से लेकर दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में राजस्थान की जनकल्याकारी योजनाओं का चर्चा हो रही है तथा अनेक प्रदेशों के अधिकारी योजनाओं का अध्ययन करने आ रहे है। फ्लैगशिप योजनओं से प्रदेश के सभी वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है।
121 करोड़ रूपये का ऋण बिना ब्याज के वितरित किया
उन्होंने कहा कि कोरोना शहरी क्रडिट कार्ड योजना में जरूरतमंदों को अबतक 121 करोड़ रूपये का ऋण बिना ब्याज के वितरित किया जा चुका है। जिससे युवाओं, जरूरतमंद नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा रसोइयों को जरूरतमंद क्षेत्रों में खोला जाकर इस प्रकार की व्यवस्था की जायेगी कि प्रदेश में कोई नागरिक भूखा नहीं सोये, सम्मानजनक रूप से भरपेट पोष्टिक भोजन समय पर मिल सके।
समारोह को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा सहित जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। कोटा में वर्चुअल समारोह में महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, समाजसेवी अमित धारीवाल, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदव मालावत, दक्षिण राजपालसिंह, उपनिदेशक स्थानीय निकाय दीप्ती मीणा, उपायुक्त गजेन्द्रसिंह, शिवकांत नन्दवाना, पार्षद अनिल सुवालका सहित स्थानीय पार्षद गण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

















