नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि

viman1
photo courtesy social media

काठमांडूा। नेपाल में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कम से कम 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। विमान में 72 लोग सवार थे। यह तीन दशकों में नेपाल की सबसे घातक विमानन आपदा है। विमान में सवार कुल 10 विदेशी नागरिकों में पांच भारतीय थे। हादसे के कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि पर्याप्त जनशक्ति तैनात करना संभव नहीं था।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, यति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी।

पोखरा हिमालयी राष्ट्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। मलबे वाली जगह से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं।

viman
photo courtesy social media

यति एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, “येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज काठमांडू से उड़ान भरते समय पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में 5 भारतीय यात्रा कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।” .

दूतावास ने कहा कि दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। विमान में दस विदेशी सवार थे। एयरलाइंस ने कहा कि कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के अनुसार, विमान सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक की।

रविवार दोपहर को हुई मंत्रिपरिषद की आपात बैठक में येति एयरलाइंस विमान हादसे के पीड़ितों के शोक में 16 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया गया है।

सरकार ने घोषणा की कि दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी।

यति एयरलाइंस के विमान दुर्घटना के बाद, पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को आने और जाने वाली सभी उड़ानों के लिए आज के लिए बंद कर दिया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments