-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोचिंग सिटी के दो निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं देने पर मरीजों से वसूले गए रूपए वापस लौटाने पड़े। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि तलंवडी स्थित सुधा हॉस्पिटल ने एक व कोटा हार्ट हॉस्पिटल ने दो चिंरजीवी लाभार्थी मरीजों से इलाज के पैसे वसूले थे। शिकायत पर जिला परिवेदना निस्तारण समिति ने निर्णय देते हुए दोनो हॉस्पिटल को तीनों परिवादियो को राशि लौटाने के आदेश दिए थे।
सुधा हॉस्पिटल प्रबधंन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर ओपी बुनकर के सामने परिवादी किशन गोपाल को उसके बेटे नारायण नट के इलाज की ली गई राशि 1 लाख 86 लाख रूपए का डीडी सौंपा। इस दौरान एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी, डॉ सुधीन्द्र श्रंगी, चिरंजीवी योजना के डीपीसी आयुष चित्तोड़ा भी मौजूद थे। इसी तरह कोटा हार्ट हॉस्पिटल ने भी दो मरीजों के इलाज की ली गई राशि परिवादियों को अस्पताल बुलाकर लौटा दी। कोटा हार्ट हॉस्पिटल ने परिवादी जोधराम सिंह को उसके पिता रामप्रताम सिंह के हार्ट के इलाज की राशि 32 हजार 465 रूपए व परिवादी दुलीचन्द को उसके बेटे रोहित आर्य के न्यूरो संबधी इलाज की 30 हजार की राशि, चौक के जरिए वापस लौटाई।