राहुल ने अडानी और चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा

rahul

रायपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडानी के अलावा चीन के मुद्दे को लेकर मुखर नजर आए। उन्होंने कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आते तब तक अडानी के बारे में सवाल पूछते रहेंगे। उन्होंने चीन और अडानी को लेकर मोदी सरकार एवं भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा है कि सत्ता के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। किसी से मिल सकते हैं तो किसी से झुक सकते हैं। राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में कहा कि ये सावरकर की विचारधारा के लोग हैं। इनका तरीका है कि ताकतवर है तो सिर झुका लो, कमजोर है तो मारो। महात्मा गांधी ने सत्ता के विरोध के लिए सत्याग्रह नाम दिया लेकिन यह सत्ताग्राही है।

उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर का नाम लिए बगैर उनके चीन को लेकर दिए साक्षात्कार पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि वह कहते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था बड़ी है भारत उनसे कैसे लड़ सकता है..। उन्होंने पूछा कि जब अंग्रेज भारत पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसें छोटी थी। उन्होंने अडानी समूह की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि संसद में जब अडानी के दुनिया में 609वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का सवाल उठाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस समूह का रिश्ता पूछा तो पूरी सरकार एवं मंत्री अडानी की रक्षा करने के लिए खड़े हो गए। सेल कम्पनियों से हजारों करोड़ रुपए हिन्दुस्तान भेजा जा रहा है, यह पैसा किसका है। अडानी रक्षा क्षेत्र में भी काम करते हैं। यह गंभीर मामला है देश की सुरक्षा से जुड़ा है। जांच क्यों नहीं करवाते, जेपीसी क्यों गठित नहीं करते।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और अड़ानी एक है। देश का पूरा धन एक व्यक्ति को जा रहा है। संसद में अडानी पर पूरी की पूरी स्पीच रिकार्ड से हटा दी जाती है। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अडानी के बारे में संसद में हजारों बार पूछेंगे और जब तक अड़ानी की सच्चाई नहीं निकलेगी हम चुप नही बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यह कंपनी देश को नुकसान पहुंचा रही है। पूरी की पूरी अद्योसंरचना को छीन रही है। ईस्ट इंडिया कंपनी यही करती थी। इतिहास रिपीट हो रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments