
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला नीति के अंतर्गत दो व्याख्यान आयोजित करवाए गए। डॉक्टर आशीष सक्सेना ने डेंटल कैंसर विषय पर प्रभावी व्याख्यान दिया। डॉक्टर राजकुमार गर्ग (सह आचार्य लोक प्रशासन एवं इग्नू प्रभारी) ने महिला दूरस्थ शिक्षा पर ज्ञान वर्धक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शालिनी भारती एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपा चतुर्वेदी रहीं। कार्यक्रम प्रभारी अनीता वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉक्टर आशीष ने ओरल कैंसर के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को छह महीने में अपनी जाँच अवश्य करानी चाहिए। भारत में 21 प्रतिशत ओरल कैंसर के मरीज़ हैं। कैंसर हाइजीन का ध्यान रखकर कम किया जा सकता है। कोटा में पाँच नि शुल्क केंद्र एनजीओ द्वारा संचालित है। हाइजीन के लिए माउथवॉश का प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि कॉस्मेटिक सर्जरी टूथपेस्ट का कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। एवं दाँतों से जुड़ी कई समस्याओं का निदान बताया।
दूसरे व्याख्यान में डॉक्टर राजकुमार गर्ग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने महिला दूरस्थ शिक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि यह शिक्षा कॉलेजों के बाहर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने के उद्देश्य से अस्तित्व में आया है इसमें आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। शिक्षा सभी के लिए समान है इग्नू 200 से ज़्यादा कोर्स चलाता है इग्नूके पास ।$$ ग्रेड है।
इग्नू में सीबीसीएस सिस्टम लागू है इसमें हर कक्षा का सर्टिफ़िकेट दिया जाता है इसमें लगभग 30 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं उन्होंने बताया कि विद्यार्थी दो डिग्री भी एक साथ प्राप्त कर सकता है इग्नू में 1 कोर्स 180 घंटे का होता है एक पेपर पास करने पर छः क्रेडिट मिलते हैं परीक्षा का केंद्र भी सुविधानुसार बदला जा सकता है साल में दो बार परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती है। आईयूजी कोर्स करने के लिए 3 छह साल तक का समय दिया जाता है। महिलाओं के लिए दूरस्थ शिक्षा पूर्णता नि शुल्क हैं। एसटी, एससी के छात्रों के लिए पूरी तरह नि शुल्क है इनके द्वारा कई तरह के डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट कोर्स भी चलाए जाते हैं ।इस कार्यक्रम में छात्राओं के साथ साथ संकाय सदस्यों ने भी अपने स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य प्रश्नों के समाधान जाने ।
कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर अनिता वर्मा ने महिला नीति के अंतरगत आगे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा (लोक प्रशासन), एवं प्रोफ़ेसर सीमा चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर सीमा चतुर्वेदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर अनीता वर्मा ने दिया। इस अवसर पर समिति सदस्य प्रोफ़ेसर संध्या गुप्ता ,प्रोफ़ेसर संतोष मीणा,प्रोफ़ेसर गुन्जिका दुबे, डॉक्टर अंजलि शर्मा, अनीता टाँक, डॉक्टर शशि प्रभा शर्मा ,डॉक्टर सपना टकसाली ,डॉक्टर मोनिका गर्ग ,डॉक्टर तलविंदर और डॉक्टर प्रीति नागोरा उपस्थित रहे।