स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को लाडली मीडिया अवॉर्ड

whatsapp image 2024 09 05 at 14.39.15

-द ओपिनियन-

भरतपुर। पॉपुलेशन फर्स्ट (पीएफ) की ओर से बुधवार को मुम्बई में 14वें लाडली मीडिया विज्ञापन पुरस्कार प्रदान किए गए। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के तत्वावधान में मुंबई में आयोजित समारोह में भरतपुर के वरिष्ठ व स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को सम्मानित किया गया। उन्हें जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में महिलाओं के त्याग, संघर्ष और आर्थिक स्वावलंबी बनने से जुड़ी 3 महिलाओं की प्रेरणादायक स्टोरियों
के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। उनकी 3 कहानियों में कोटा की स्वाति श्रृंगी की यहां 5 रुपए में मिलता है घर जैसा खाना, अलवर की शिक्षिका आशा सुमन की कहानी 30 हजार से ज्यादा छात्राओं को नहीं लगता अब डर तथा भरतपुर की ब्रजेश भार्गव की दिहाड़ी मजदूर की पत्नी का कमाल, 200 महिलाओं को दिया रोजगार है। हिंदी वेब न्यूज रिपोर्ट श्रेणी में चयनित खण्डेलवाल की ये तीनों कहानियां गांव कनेक्शन डॉट कॉम पर प्रकाशित हुईं थी।
खण्डेलवाल भरतपुर के एकमात्र ऐसे पहले पत्रकार हैं, जिन्हें लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।
14वें संस्करण के लिए देशभर से 798 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिसमें से 74 पत्रकारों को लिंग संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया पुरस्कार तथा 37 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अभिनेत्री रेणुका शहाणे, पीएफ के ट्रस्टी डॉ. ए.एल. शारदा, निदेशक योगेश पवार, लाडली मीडिया पुरस्कार समन्वयक डॉली ठाकोर, अनुजा गुलाटी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments