
-आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड 2025 का इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी किया
कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 के आयोजन के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण इनफोर्मेशन बुलेटिन शनिवार को आईआईटी कानपुर द्वारा जारी कर दिया गया। जारी किए गए 118 पेज के इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा 18 मई 2025, रविवार दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा इंतजार बोर्ड परीक्षा की पात्रता को लेकर था, अब यह स्पष्ट हो गया है। इस वर्ष भी आईआईटी में प्रवेष के लिए बोर्ड की पात्रता 75 प्रतिशत रखा गया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रेल से 2 मई तक होगा। आवेदन शुल्क महिला व एसससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपए तथा शेष 3200 रुपए होगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। एडवांस्ड परीक्षा की मिनिमम कटऑफ ओपन कैटेगिरी के लिए ओवरआल 35 पर्सेन्ट एवं सब्जेक्ट वाइज 10 पर्सेन्ट रखी गई है। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 31.5 एवं सब्जेक्ट वाइज 9 पर्सेन्ट रखी गई है। इसी तरह एससी/एसटी वर्ग के लिए 17.5 प्रतिशत एवं सब्जेक्ट वाइज 5 प्रतिशत रखी गई है। इस वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड में ढाई लाख विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसमें जेईई-मेन के परिणामों के आधार पर ओपन कैटेगिरी से 1 लाख 1250, ईडब्ल्यूएस से 25 हजार, ओबीसी से 67 हजार 500 और एसटी कैटेगिरी से 18700 स्टूडेंट्स होंगे।