
बारां । शाहबाद घाटी में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जा रहे पम्पड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए शाहबाद के जंगल काटने के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत पर्यावरण प्रेमियों द्वारा श्रीजी मंदिर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संभाग के वयोवृद्ध साहित्यकार द्वारकालाल गुप्त द्वारा की गई। सुबह की आरती के बाद समिति द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जंगल बचाओ आंदोलन से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया गया जिससे काफी तादाद में लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
शाहबाद बचाओ आंदोलन के समन्वयक भानु गुप्ता और मुकेश सोनी ने बताया कि ” सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक प्रार्थना पत्र इन पेड़ों को बचाने के लिए तैयार किया जा रहा है जिसमें जन साधारण का सहयोग लेकर जंगल बचाने की मांग की जा रही है।इस प्रार्थना पत्र को 501 नागरिकों के हस्ताक्षरों के साथ भेज कर सुप्रीम कोर्ट के दखल की मांग की जाएगी।
साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन मंत्री को भी पत्र लिखकर अपने फैसले को बदलने की मांग की जा रही है।
दोनों सदस्यों ने कहा कि ” आंदोलनकारी विकास के विरोध में नहीं हैं लेकिन पेड़ काटे जाकर प्लांट लगाने का विरोध किया जा रहा है।