चन्द्रप्रकाश मेघवाल के काव्य संग्रह ‘सृजन की उड़ान’ का विमोचन

whatsapp image 2025 08 24 at 23.04.35
काव्य संग्रह सृजन की उड़ान का विमोचन करते साहित्यकार।

कोटा। शिक्षक के तौर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे चन्द्रप्रकाश मेघवाल के काव्य संग्रह ‘सृजन की उड़ान’ का रविवार को राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में कोटा शहर के नामचीन साहित्यकारों, लेखकों, कवियों तथा पत्रकारों की उपस्थिति में विमोचन किया गया। गांव में किसान परिवार में अभावों के बीच पलने बढ़ने के बावजूद अपनी प्रतिभा के दम पर शिक्षा विभाग में अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए चन्द्रप्रकाश मेघवाल ने जीवन में जो कुछ भोगा उसे अपने काव्य संग्रह में सारगर्भित ढंग से प्रस्तुत किया है।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता वर्मा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार तथा राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार मिश्र तथा ​विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामावतार सागर तथा ख्यातनाम व्यंगकार डॉ अतुल चतुर्वेदी थे। समारोह की समीक्षा वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र नेह ने की जबकि वक्तव्य मण्डल पुस्ताकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने दिया। समारोह की मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार ममता महक थीं। कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर महावर ने किया।
सभी वक्ताओं ने साहित्य सृजन, कविता और लेखन पर अपने विचार के साथ चन्द्रप्रकाश मेघवाल के काव्य संग्रह पर विस्तार से प्रकाश डाला। जबकि ममता महक ने पुस्तक के बारे में जानकारी दी। चन्द्रप्रकाश मेघवाल ने सृजन की उड़ान काव्य संग्रह के लेखन की प्रेरणा और अपने जीवन के अनछुए पहलुओं को बताया। उन्होंने कहा कि कविता तो वह बचपन से ही लिखते थे लेकिन सेवानिवृति के बाद उन्होंने अपनी कविताओं को एक संग्रह में संचित करने का प्रयास किया है। चन्द्रप्रकाश के छोटे भाई और जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने बताया कि किसान पुत्र होने के बावजूद उनके भाई ने शिक्षा की महत्ता को समझा और अभावों के बीच भी उच्च शिक्षा हासिल की और जब शिक्षक बने तो न केवल परिवार बल्कि अभावग्रस्त विद्यार्थियों के जीवन में रोशनी भरने का प्रयास किया। उनकी प्रेरणा से परिवार के अन्य लोग भी शिक्षित हुए साथ ही उन्होंने सामाजिक सरोकार से अन्य अभावग्रस्त बच्चों के जीवन में भी रोशनी प्रज्जवलित की। समारोह में चन्द्रप्रकाश ने अपने दिवंगत मां और पिता को श्रद्धा से याद किया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

डॉ अतुल चतुर्वेदी, डॉ विवेक कुमार मिश्र तथा हरिवल्लभ मेघवाल के भाषणों के वीडियो संलग्न हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments