
कोटा। राजस्थान राज्य महिला नीति के अंतर्गत 28 अगस्त को राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीम, आंवला,सहजन, अमलतास आदि विभिन्न प्रजातियों की पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा (कोटा जिला) प्रोफेसर वी. के. पंचोली प्रमुख अतिथि रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने की। इस अवसर पर प्रोफेसर विजय कुमार पंचोली जी ने कहा कि पौधारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमें अपने जन्मदिन एवं जीवन के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधारोपण कर प्रकृति को संतुलित बनाए रखने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कहा कि इस समय अतिवृष्टि के कारण पूरे भारत में जगह जगह तबाही हो रही है, अतिवृष्टि का कारण पेड़ों का बहुत अधिक संख्या में काटा जाना है ,यदि हम अभी भी सचेत हो जाएं तो इस तरह की अनावृष्टि से बचा जा सकता है और प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाया जा सकता है ।अतः आप सभी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के सभी सम्मानित सदस्य एवं समन्वयक प्रो सुनीता गुप्ता प्रो मंजू गुप्ता प्रो संध्या गुप्ता प्रो सीमा गुप्ता प्रो संतोष मीणा प्रो विनीता राय, श्रीमती पूनम मैनी,तलविंदर कौर, मोनिका गर्ग की सक्रिय भागीदारी रही।