“शाहबाद जंगल:एक प्राकृतिक विरासत” पर विशेषज्ञ करेंगे चर्चा

ज्ञानेश्वर दयाल सुखदेव सिंह
ज्ञानेश्वर दयाल / सुखदेव सिंह

-बारां में दो दिवसीय नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम

बारां। इंटेक बारां चैप्टर द्वारा दिनांक 31 अगस्त रविवार से 1 सितम्बर सोमवार तक आयोजित दो दिवसीय नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम में इंटेक वाइस चेयरमैन प्रोफेसर सुखदेव सिंह द्वारा 31 अगस्त को दीप प्रज्वलन कर उदघाटन किया जाएगा। इस नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम में पूरे देश भर के 11 प्रांतों से 20 से भी अधिक पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता और पर्यावरण विशेषज्ञ भाग लेने के लिए बारां में आ रहे हैं। इस आयोजन में राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड,बिहार, छत्तीसगढ़,गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

इंटेक बारां चैप्टर के प्रवक्ता ने बताया कि “शाहबाद जंगल:एक प्राकृतिक विरासत” विषय पर आयोजित इस नेशनल एनवायरमेंट सिंपोजियम में इंटेक गवर्निंग काउंसिल की टूरिज्म, चैप्टर और एनवायरमेंट सलाहकार समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे जो अपने अन्य सहभागियों के साथ मंथन कर पूरे देश में लागू करवाए जाने वाली पर्यावरण नीति का मसौदा तैयार करेंगे जो देश के प्रधान मंत्री और वन,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली को भेजा जाएगा। इसके अलावा इस मसौदे को देश भर के सभी संसद सदस्यों द्वारा अनुमोदन हेतु भी प्रेषित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस आयोजन के प्रथम दिन उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि ज्ञानेश्वर दयाल एडिटर द डेली पायनियर नईदिल्ली होंगे वहीं मुख्य वक्ता मैग्सेसे अवॉर्ड प्राप्त डॉ राजेंद्र सिंह होंगे। कार्यक्रम के इस सत्र में अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह और उद्योगपति और चेयरमैन इंटेक एडवाइजरी कमेटी बारां के अध्यक्ष विष्णु कुमार साबू द्वारा की जाएगी वहीं बारां नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी भामाशाह जयनारायण हल्दिया विशिष्ट अतिथि होंगे।सत्र का संचालन जितेन्द्र कुमार शर्मा कन्वीनर भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय द्वारा किया जाएगा।
दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता रोबिन सिंह उत्तरप्रदेश भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब श्रीजी के संरक्षक कुंज बिहारी नागर,भोज शोध संस्थान धार के निदेशक डॉ दीपेन्द्र शर्मा,मुरैना के इंटेक कन्वीनर अशोक कुमार शर्मा सहभागिता करेंगे। इस सत्र में डॉ राधेश्याम गर्ग आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ अध्यक्ष होंगे वहीं कोटा चम्बल संसद के संयोजक और शाहबाद घाटी संरक्षण संघर्ष समिति बारां के संरक्षक बृजेश विजयवर्गीय पत्रवाचन करेंगे। इसी सत्र में सरायपाली छत्तीसगढ़ के यशवंत चौधरी भी अपना पत्रवाचन करेंगे । पत्रवाचनों का विषय क्रमशः ” शाहबाद जंगल के विविध उपादान: ईको टूरिज्म की संभावनाएं और उनकी निरंतरता में खतरे”तथा ” भारत में कम होती जा रही वनों की प्रतिशतता :कारणऔर निवारण “होगा। इस दूसरे सत्र में यंग इंटेक कन्वीनर कुमार शामी द्वारा सत्र संचालन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस सिंपोजियम में इसी दिन एक बजकर तीस मिनट पर पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के सभी संवाददाताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments