
-1975 बैच के भर्ती पुलिस उप निरीक्षक के 50 वर्ष पूर्ण होने पर
कोटा। राजस्थान पुलिस में वर्ष-1975 में नियुक्त एवं राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर से प्रथम बैच वर्ष 1975-76 के पास आउट उप निरीक्षकों के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उनके सम्मान में द्वितीय बटालियन, आरएसी परिसर में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से उक्त बैच के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय कि ये समस्त पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से वर्ष 2010 तथा उससे पूर्व ही सेवानिवृत हो चुके हैं। इनके सम्मान में इस पल को यादगार बनाने के लिए इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया।परंपरा के अनुसार इन्हें भंवर सिंह हाड़ा द्वारा साफा भी पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान, कोटा सम्भाग के अध्यक्ष नवनीत महर्षि द्वारा किया गया। इन सेवानिवृत पुलिस अधिकारियो ने अपने सेवाकाल से संबंधित अपने अपने संस्मरण सुनाकर अपने अतीत को ताज़ा किया और अन्य जिलों से आए हुए अपने साथियों से मिल कर भावुक हो गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिछपाल पूनिया, तेजाराम, पूरण प्रकाश गौड़, रामेश्वर बलारा, धर्मवीर सिंह यादव, हरिराम गहलोत, गोपाल सिंह, हिम्मत सिंह, गणपत सिंह, गुमान सिंह, शंभू दयाल शर्मा, अशोक शर्मा तथा प्रमोद गोस्वामी ने भी इस दौरान विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस अविस्मरणीय समारोह हेतु आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानिदेशक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा तेजस्विनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर, राम कल्याण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा ग्रामीण, संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर, विजय स्वर्णकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी तथा अन्य सेवारत पुलिस अधिकारियों ने भी पधार कर इन सेवानिवृत अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया । बैच का आगामी सम्मेलन अजमेर जिले में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।