
-वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन ने किये 16 उपवास
कोटा । दस लक्षण महापर्व पर वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रेट रकोटा प्रेस क्लब के संरक्षक सुबोध जैन ने सोलह कारण धर्म के लगातार सोलह उपवास तप की साधना पूर्ण कर आज पारणा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।
प्रवक्ता सौरभ जैन ने बताया कि सुबोध जैन ने 24 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक लगातार निराहार उपवास की प्रक्रिया के दौरान 24 घंटे में मात्र एक बार सांय 5 बजे सादा व गुनगुने जल का सेवन किया था। तप – साधना के दौरान उन्होंने प्रातः 6:30 बजे मंदिर जी में शांति धारा के पश्चात नियमित एवं दस लक्षण धर्म की पूजा एवं विधान कार्यक्रम में भाग लिया। इसी तरह सांय कालीन आरती के पश्चात शास्त्र सभा का आनंद लिया। सोलह उपवास के दौरान पूजा पाठ के अतिरिक्त णमोकर महामंत्र व सोलह कारण भावना का लगातार जप व तप अलग से चलता रहा।
सौरभ जैन के अनुसार आज पारणा महोत्सव में गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, महामंत्री अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष हरि मोहन शर्मा, संरक्षक मंडल के सदस्य के एल जैन] संयुक्त सचिव चंद्र प्रकाश शर्मा चंदू ,वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली, धीरेंद्र राहुल, , समकित जैन, सुनील राजा, लेखराज शर्मा के अतिरिक्त युवा उद्यमी अरुण पालीवाल, विजय पालीवाल स्टेशन दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश गोधा, सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष कमल सोगानी सहित आलोक जैन, नवनीत जैन आदि ने भाग लिया।