ग्राम बड़ा की बावड़ी में शाहबाद जंगल को बचाने के लिए किया सम्पर्क

whatsapp image 2025 03 06 at 16.05.13

बारां। शाहबाद के जंगल में काटे जाने वाले लाखों पेड़ों के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में आज जन सम्पर्क टीम द्वारा ग्राम बड़ा में ग्राम वासियों से सम्पर्क किया और उनके जिले में काटे जाने वाले पेड़ों के बारे में बताया।
जनसंपर्क टीम प्रभारी भानु गुप्ता और मुकेश सोनी ने बताया कि ” ग्राम बड़ा की बावड़ी में टीम द्वारा जन जागृति अभियान के तहत सम्पर्क किया गया जिसमे सभी से सादर निवेदन किया गया। लोगों को आंदोलन से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बताया गया। ”
सदस्य मुकेश सोनी अध्यक्ष श्री राधा गोविन्द स्मृति सेवा संस्थान बारां ने कहा कि ” टीम द्वारा लगातार समर्थन जुटाया जा रहा है जिसमें सभी लोगों द्वारा अपने अपने स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है वह दिन दूर नहीं जब हम शाहबाद जंगल को बचाने में सफल होंगे।”
प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि” टीम द्वारा सघन जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिया गया है जिसमें लगातार लोग जुड़ते चले जा रहे हैं।आंदोलन को लेकर सभी आंदोलनकारियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है और सभी लोगों द्वारा तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है।”
टीम ने बड़ा की बावड़ी के अलावा आस पास के गांवों में भी संपर्क कर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा अपने जिले में होने वाली विनाशकारी घटना के लिए धरना प्रदर्शन हेतु तैयार किया। लोगों ने आश्वस्त किया कि इस आंदोलन को पूरी तरह से साथ है और आवश्यकता हुई तो वे चिपको आंदोलन का उठाने से नहीं चुकेंगे

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments