लाखों पेड़ों को बचाने के लिए 1000 पोस्टकार्ड पोस्ट किए

whatsapp image 2025 02 05 at 16.56.41

बारां। भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां, दिया फाउंडेशन बारां,वृक्ष मित्र फाउंडेशन बारां और शाहबाद घाटी संरक्षण संघर्ष समिति बारां द्वारा शाहबाद संरक्षित वन अभ्यारण्य क्षेत्र में हाइड्रो पावर प्लांट को लगाने के लिए काटे जाने वाले लाखों पेड़ों को बचाने के लिए किए जा रहे जन आंदोलन को लेकर आज पुनः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और हाईकोर्ट जोधपुर के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर भेजे गए।
समिति समन्वयक भानु गुप्ता और सदस्य मुकेश सोनी ने बताया कि शाहबाद जंगल बचाने की मांग को लेकर विभिन्न प्रकार से काम किया जा रहा है जिसमें सोशल मीडिया कैंपेन,पत्र लिखों अभियान, हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभी तक हजारों पत्र लिखे जा चुके हैं। आज भी इस श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1000 पत्र समिति सदस्यों द्वारा बारां के मुख्य डाकघर में जाकर पोस्ट किए गए।
सेवा भारती प्रमुख समाजसेवी हेमराज सलवाडिया के नेतृत्व में समिति समन्वयक भानु गुप्ता, मुकेश सोनी और अन्य सदस्यों द्वारा बारां मुख्य डाकघर पहुंच कर पेड़ों को बचाने हेतु लिखे गए 1000 पोस्टकार्ड को पोस्ट किया गया। इस अवसर पर ई न्यूज के जिला संवाददाता पवन शर्मा ने भी अपना समर्थन व्यक्त करते हुए पोस्टकार्ड अभियान में सहयोग दिया और कहा कि “देश वासियों के हित में चलाए जा रहे इस आंदोलन में बारां का मीडिया जगत हर तरह से संघर्ष में शामिल है। शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन हेतु पूरे जिले की मीडिया टीम द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया जाएगा।”
वृक्ष मित्र फाउंडेशन बारां के अध्यक्ष भानु गुप्ता और श्री राधा गोविन्द स्मृति सेवा संस्थान बारां के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि शाहबाद जंगल हमारे प्राण दाता हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर नहीं कटने दिया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments