
बारां । शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन के संदर्भ में बारां जिले की छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षैत्र के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी द्वारा आज विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान प्रश्न पूछा जाएगा।
शाहबाद घाटी संरक्षण संघर्ष समिति बारां के संरक्षक प्रशांत पाटनी कुन्जेड बताया कि “विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के आवास पर पहुंच कर उनके संज्ञान में सारे मामले को विस्तार से बताया गया है जिसमें शाहबाद संरक्षित वन अभ्यारण्य क्षेत्र में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जाने वाले हाइड्रो पावर प्लांट से होने वाले लाखों पेड़ों की कटाई ,इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई है।”
उन्होंने बताया कि “शाहबाद जंगल बचाने हेतु संकल्प लेने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी सदस्यों की और जनता जनार्दन की भावनाओं के मद्दे नजर विधायक महोदय ने आश्वस्त किया है कि वे इस मुद्दे को अपने स्तर पर विधानसभा के पटल पर रखेंगे तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री ,विधानसभा अध्यक्ष समेत समूचे विधानसभा सभा सदस्यों को बारां की विनाशकारी घटना से जुड़े सभी तथ्यों से अवगत कराएंगे।”
प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि” आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता शाहबाद में शाहपुरा ग्राम में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जाने वाले हाइड्रो पावर प्लांट से यदि जिले वासियों को होने वाले विकास के विरोध में नहीं हैं बल्कि इस प्लांट को लगाने के लिए काटे जाने वाले पेड़ों को बचाने के पक्ष में हैं।हमारा विरोध विकास से नहीं बल्कि उससे होने वाले विनाश से है।शाहबाद के निवासियों को रोजगार मिले, क्षैत्र का विकास हो ये हम सभी चाहते हैं मगर इसके लिए शाहबाद जंगल को छोड़कर ऐसी कोई जगह चुनी जानी चाहिए जिसमें पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।”