
-नीट यू जी 2025
कोटा. एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर शनिवार शाम को अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस बीडीएस एवं बीएससी नर्सिंग ऑनर्स काउंसलिंग हेतु द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल मे एक बार फिर से परिवर्तन किया है ,काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तथा सिक्योरिटी डिपॉजिट के भुगतान की अंतिम तिथि को भी अब बढ़ाकर 14 सितम्बर कर दी गयी है , चॉइस लॉकिंग का समय भी बढ़ाकर 15 सितम्बर सुबह 8:00 बजे तक कर दिया गया है , सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि को भी अब बढ़ाकर 17 सितम्बर कर दिया गया है ।
कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि भी पहले 13 सितम्बर 19 सितम्बर के मध्य थी उसे भी परिवर्तित करके अब 18 सितम्बर से 25 सितम्बर कर दिया गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परिवर्तन एमसीसी को कुछ नए कॉलेज को लेटर ऑफ़ परमिशन मिलने के कारण और कुछ पुराने कॉलेज मे नयी सीट्स बढ़ने के कारण करना पद रहा है।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिन भी कैंडिडेट्स ने एमसीसी के ऑल इंडिया कोटे की द्वितीय राउंड काउन्सलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किया है वे सब बिना विलम्भ किये अपने रजिस्ट्रेशन , सिक्योरिटी फीस भुगतान, तथा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करें।
इसके साथ ही एमसीसी वेबसाइट पर द्वितीय राउंड स्टेट काउंसलिंग हेतु संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है जिसमे राज्य काउंसलिंग बोर्ड को निर्देशित किया गया है कि वे अपने द्वितीय राउंड काउंसलिंग प्रोसेस को समय पर शुरू करें जिसकी समय सीमा 15 से 25 सितम्बर के मध्य रहेगी राउंड की कॉलेज जोइनिंग प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लें।
संशोधित स्टेट काउंसलिंग शेड्यूल मे कॉलेज के अकादमिक सत्र 2025 -26 की प्रारम्भ होने की तिथि अभी भी 22 सितम्बर ही वर्णित है ।