एमसीसी ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का द्वितीय राउंड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

-एमसीसी यू जी काउंसलिंग 2025

कोटा. आखिकार बीते 15 दिनों के लम्बे इंतज़ार के पश्चात मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की रैंक्स द्वारा आल इंडिया कोटे की द्वितीय राउंड काउंसलिंग का प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट बुधवार दोपहर को जारी कर दिया। एमसीसी द्वारा प्रमुख संस्थान जैसे एम्स, जिपमेर ,सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज तथा ईएसआयीसी मेडिकल काॅलेज ,अन्य अखिल भारतीय मेडिकल तथा डेंटल काॅलेज एवं चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों मे प्रवेश हेतु काउंसलिंग संपन्न की गयी ।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी मे 24949 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 28920 ओबीसी कैटेगरी में 25108
एससी में 132649 एसटी में 156601 क्लोजिंग रैंक रही।

इसी प्रकार एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी मे 48 ईडब्ल्यूएस मे 254 ओबीसी मे 207, एससी मे 644 , एवं एसटी कैटेगरी में 1405 क्लोजिंग रैंक रही।
जबकि अन्य एम्स संस्थानों में जनरल कैटेगरी मे 5761 ईडब्ल्यूएस मे 7417, ओबीसी मे 6456, एससी मे 43997
एवं एसटी कैटेगरी में 63378 क्लोजिंग रैंक रही।

पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी मे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगरी मे 1606 ईडब्ल्यूएस मे 2284, ओबीसी मे 2260 एससी मे 15798
एवं एसटी कैटेगरी में 28782 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगरी मे क्लोजिंग रैंक 5300 तथा आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 18699 क्लोजिंग रैंक रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल काॅलेजों जिसमे मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेजेस , लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए
जनरल कैटेगिरी मे 5577 ईडब्ल्यूएस मे 14555, ओबीसी मे 13303 एससी मे 76771 एवं एसटी कैटेगरी में 166697 क्लोजिंग रैंक रही।

इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जिसमें वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथा अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल है, के आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी मे रैंक 2502 , ईडब्ल्यूएस मे 5269
ओबीसी मे 6763 एससी मे 58225 एवं एसटी कैटेगरी में 132205 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार अन्य केंद्रीय संस्थान, जिप्मेर पांडिचेरी तथा सरकार के राज्य स्तरीय कोटे में
जनरल कैटेगरी मे 4203, ईडब्ल्यूएस मे 6616, ओबीसी मे 5727, एससी मे 35487 ,
एवं एसटी कैटेगरी में 56546 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी मे 47936 , ईडब्ल्यूएस मे 54132, ओबीसी मे 50293, एससी मे 176287 एवं एसटी कैटेगरी में 231324 क्लोजिंग रैंक रही।
डीम्ड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेज की 821077 क्लोजिंग रैंक तथा डेंटल कॉलेज की 837317 क्लोजिंग रैंक रही
राजस्थान राज्य के पहली बार आल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया मे शामिल 2 नए मेडिकल कॉलेज टोंक एवं जैसलमेर भी राजस्थान राज्य के कैंडिडेट्स ने प्रमुखता दी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टोंक की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी मे 15204, ईडब्ल्यूएस मे 16971, ओबीसी मे 15470, एससी मे 93550 एवं एसटी कैटेगरी में 96928 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जैसलमेर की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी मे 14877, ईडब्ल्यूएस मे 15346, ओबीसी मे 15215, एससी मे 93826 क्लोजिंग रैंक रही

स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्ट करना होगा——-
मिश्रा ने बताया कॉलेज अलाॅटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जोकि कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध होगा । इसके बाद उन्हें एमसीसी द्वारा जारी जोइनिंग शेड्यूल के अनुसार अपने अलाॅटेड कॉलेज पर आॅरिजनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। चूंकि यह एमसीसी का द्वितीय राउंड काउंसलिंग है , इसमें फ्री एग्जिट का भी कोई विकल्प नहीं है , ऐसे कैंडिडेट्स जो अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है वे एग्जिट विथ फॉरफिटर ऑफ़ सिक्योरिटी डिपाजिट के विकल्प का उपयोग कर सकते है , ऐसे मे उनकी जमा की गयी सिक्योरिटी डिपाजिट जब्त हो जाएगी लेकिन ऐसे कैंडिडेट्स तृतीय राउंड मे दोबारा सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करके काउन्सलिंग मे शामिल हो सकते है।
साथ ही मे ऐसे कैंडिडेट जो अपने अलॉटेड कॉलेज से सतुष्ट है वे उस कॉलेज मे जाकर अपनी एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है और अगर वे अग्रिम तृतीय राउंड मे भी जाने के इच्छुक है तो उन्हें इस बारे मे अपने कॉलेज मे एडमिशन ऑफिसर को बताना होगा लेकिन साथ ही मे उन्हें अपने सब ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ,यथोचित कॉलेज फीस भी डिपाजिट करनी होगी

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments