
बारां। राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के राजकीय संग्रहालय बारां द्वारा भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हिंदी दिवस समारोह का आज सांय 4 बजे दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ होगा। राजकीय संग्रहालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सिंह जादौन ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता इंटैक एडवाइजरी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य चेतन राज सोगानी करेंगे वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाड़ौती संभाग के सुप्रसिद्ध गीतकार श्री भैरूलाल भास्कर होंगे। समारोह में भारतीय सांस्कृतिक निधि के सदस्य एवं लेखक डॉ मनोज सिंगोरिया विशिष्ट स्थिति के रूप में सहभागिता करेंगे ।सुप्रसिद्ध हिंदी गीतकार और साहित्यकार हरि अग्रवाल समारोह के अन्य विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का केंद्रीय विषय “आधुनिक परिवेश में हिंदी की महत्ता “होगा । राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन होगा, दीप प्रज्वलन के पश्चात मां शारदा की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के पश्चात सरस्वती वंदना होगी । तत्पश्चात समारोह में शामिल अतिथियों का राजकीय संग्रहालय बारां एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा ।केंद्रीय विषय आधुनिक परिवेश में हिंदी की महत्व पर विचार गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के उद्बोधन से होगा इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक विधि द्वारा नगरी बारां अध्याय के संयोजक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि काव्य गोष्ठी का आयोजन भी होगा जिसमें जिले भर के साहित्यकार कवि शायर रचना पाठ करेंगे।