15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा,एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी,में प्रवेश के लिए प्रथम राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी 

-आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी – ऐऐसीसीसी अखिल भारतीय आयुष यू जी ऑनलाइन काउंसलिंग 2025

कोटा. आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी – ऐऐसीसीसी ने गुरुवार दोपहर अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा,100 प्रतिशत केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी, में बीएएमएस बीएचएम्एस बीयूएम्एस तथा बीएसएम्एस कोर्सेज मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का कॉलेज जॉइनिंग प्रोसेस 5 सितम्बर से 12 सितंबर 2025 तक चलेगा। चूंकि यह प्रथम राउंड है अतः जो कैंडिडेट इस राउंड की अपनी अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है वे फ्री एग्जिट भी कर सकते है यदि संतुष्ठ है तो प्रथम राउंड मे कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 5 सितंबर से 12 सितम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। कैंडिडेट्स के पास अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन कर अपग्रेड करने का भी अधिकार है ।
पारिजात मिश्रा ने बताया कि फर्स्ट राउंड कि बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी- बीएएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 58420 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 58869 ओबीसी मे 66072 एससी मे 213452 तथा एसटी मे 246333 रही ।
इसी प्रकार 15% आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 74381 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 79462 ओबीसी मे 79182 एससी मे 224577 तथा एसटी मे 275781 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज मे क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 84900 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 90115 ओबीसी मे 87697 एससी मे 234668 तथा एसटी मे 289217 रही । डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 1243553 रही ।

बैचलर ऑफ़ होम्योपैथीक मेडिसिन एंड सर्जरी -बीएचएमएस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 106978 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 110946 ओबीसी मे 117659 एससी मे 270774 तथा एसटी मे 323800 रैंक रही ।
15% आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 131983 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 161366 ओबीसी मे 150989 एससी मे 310564 तथा एसटी मे 394560 रही।

बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी – 15% आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 96035 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 118151 ओबीसी मे 102012 एससी मे 313593 तथा एसटी मे 328350 रही।
बैचलर ऑफ़ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी बीएसएम्एस कोर्सेज मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 87949 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 227502 ओबीसी मे 98589 क्लोजिंग रैंक रही एससी मे 235956 तथा एसटी मे 414971 रही।
15% आल इंडिया कोटा मे यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 100809 जनरल ईडब्ल्यूएस मे 178417 ओबीसी मे 103044 एससी मे 228282 तथा एसटी मे 398748 रही। अखिल भारतीय आयुष यू जी ऑनलाइन काउंसलिंग 2025 का सेकंड राउंड 17 सितम्बर से प्रस्तावित है ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments