
-एनआईटी -ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग
-एआईआर-1,15,365 पर रही ट्रिपलआईटी क्लोजिंग
-12 अगस्त शाम 5 बजे तक होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग
कोटा। देश की एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही 13 हज़ार 727 सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा करवाई जा रही स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग के पहले राउण्ड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 12 अगस्त शाम 5 बजे तक है। विद्यार्थी जिन्हें पहले राउण्ड में पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग के पहले राउण्ड के सीट आवंटन के बाद जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 12 लाख 12 हजार 150 एआइआर वाले छात्र को एनआईटी की अंतिम सीट का आवंटन हुआ। इसे एनआईटी मिजोरम की ओपन कैटेगिरी में मैकेनिकल ब्रांच होम स्टेट कोटे से प्रवेश मिला। साथ ही 10 लाख 75 हजार 860 रैंक वाली छात्रा को एनआईटी में प्रवेश मिला। इस छात्रा को एनआइटी मिजोरम की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच होम स्टेट कोटे से फीमेल कोटे से प्रवेश मिला। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में 1 लाख 15 हजार 365 रैंक वाले छात्र को ट्रिपलआईटी एवं 1,60,051 रैंक वाली छात्रा को अंतिम ट्रिपलआईटी में प्रवेश मिला। उपरोक्त दोनों क्लोजिंग रैंक पर ट्रिपलआईटी मणिपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन में प्रवेश मिला।
इसी तरह 12 लाख 89,770 आल इंडिया रैंक पर छात्र को जीएफटीआई में एवं 14 लाख 38750 रैंक वाली छात्रा को जीएफटीआई का आवंटन हुआ। इस छात्रा को होम स्टेट कोटे से ज्ञानी खान चौधरी इंस्टीट्यूट मालदा वेस्ट बंगाल में सिविल एवं एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 14 लाख 74 हजार स्टूडेंट्स ही जेईई-मेन परीक्षा में शामिल हुए थे।
आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग में स्टूडेंट्स को छह काउंसलिंग विकल्प दिए गए हैं। स्टूडेंट्स फ्रीज, फ्लॉट, स्लाइड, सरेंडर, विड्रा एवं एग्जिट विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। स्टूडेंट्स जो अपनी प्रथम राउण्ड आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं एवं आगे की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं वे अपनी सीट सरेंडर कर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो आगे की काउंसलिंग में नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें विड्राअल एवं एग्जिट विकल्प को चुनना होगा। ऐसे स्टूडेंट जिन्हें पहली बार सीट आवंटित हुई है, उन्हें सम्पूर्ण ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को पूर्ण कर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी।