
-ए एच जैदी-

(नेचर प्रमोटर)
कोटा के ही नहीं हाड़ौती के हस्त शिल्पियों का प्रोत्साहन और रोजगार आगे बढ़े और कला के कद्रदान इन हस्तशिल्पियों से संपर्क कर सकें इस उद्देश्य से आर्ट गैलरी में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी संयोजक ।sativda राज लक्ष्मी पलायथा पिछले कुछ सालों से हस्त शिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन करती हैं। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले शिल्पियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का और अपने उत्पाद बेचने का मौका मिल जाता है। इस बार हस्तशिनल्प प्रदर्शनी में 31 शिल्पियों ने भाग लिया ।
उद्घाटन झालावाड़ पूर्व राज घराने के सदस्य महिजीत सिंह जी झाला ने किया। कुमार जेसल सिंह बूंदी के पूर्व राज परिवार के वंशवृदन सिंह ने भी हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिल्पियों के कार्य को सराहा।
दूसरे दिन कोटा पूर्व राज परिवार की राजमाता ओर महाराज कुमार जयदेव सिंह ने हर स्टाल पर जाकर शिल्पियों के कार्य को सराहना की। बूंदी के औजार, हाड़ौती के लघु चित्र, कोटा डोरिया के वस्त्र, डोल, कांच का सामान, ऊनी, सूती, वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, वेस्ट आइटम से बनाए आर्ट के सामान विभिन्न प्रकार की चटनियां को यहां प्रदर्शित किया गया।
रविवार को छुट्टी होने के कारण दिन भर प्रदर्शनी देखने ओर खरीदने वालों का तांता लगा रहा। इंग्लैंड के तीन पर्यटक भी इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। उन्होंने भी यहां की कला को बहुत बारीकी से देखा और समझा।
आर्ट गैलरी जिस कार्य के लिए बनाई गई थी उसका भरपूर उपयोग हो रहा है। पिछले माह ग्रामीण हाट बाजार में भी पुष्प प्रदर्शनी को जनता को देखने का मौका मिला था।