
-अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का स्मरण
-विष्णुदेव मंडल-
चेन्नई। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चेन्नई के कावाकरै स्थित रामनरेश शर्मा के निवास पर विगत साल भी अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन किया गया था। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 22 जनवरी शाम को भी सुंदरकांड पाठ वाचन का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के बाद श्री रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। यह आयोजन को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया था।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राम नरेश शर्मा ने अपने आवास पर सुंदरकांड पाठ वाचन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुरुआत संध्या 7:00 से शुरू होकर लगभग 9:30 बजे तक श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ का चौपाई पढ़ते नजर आए। पूजा और श्री राम आरती के बाद लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।