श्री राधाकृष्ण मंदिर में निर्जला एकादशी महोत्सव

05ebab77 eaf1 463d bfe7 b3db3ad7779d

कोटा। कोटा शहर के तलवंडी में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में निर्जला एकादशी महोत्सव बड़े उल्लास से मनाया जाएगा। प्रातः बेला में ठाकुर श्री का विभिन्न पुष्प पराग जल से अभिषेक कर अनेकानेक लतिकाओ द्वारा ठाकुर श्री का भवन सुसज्जित कर नवीन वस्त्र धारण करा मोतियन की माला से श्रृंगारित कर खास आभूषणों से अलंकृत किया जाएगा।
संध्या को महा आरती एवं महा भोग मेवों से युक्त आम रस अर्पण किया जाएगा।
विभिन्न प्रकार के शीतल पेय पदार्थ भक्तों के मध्य वितरण किए जाएंगे।
प्रेस प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि संध्या आरती के पश्चात महिला मंडल व नवयुवक मंडल द्वारा ठाकुर श्री की मनमोहक छटा का भजनों से गुणगान किया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments