
-बृजेश विजयवर्गीय-
कोटा। श्रीमद् भागवत कथा वाचक सनातन धर्म यात्रा के प्रेरक संतोष सागर जी महाराज ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग अलग हजारों छात्र समूह को गीता वितरित की और गीता को धर्म राष्ट्र के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि युवाओं में आत्म बल का विकास करती है और प्रत्येक विद्यार्थी को इसका अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने गीता के श्लोको के माध्यम से बताया कि संस्कृत भाषा सबसे मधुर है जिसमें किसी को बुरा भी कहो तो बुरा नहीं मानेगा। हर सनातनी हिंदू के घर में गीता,वेद और रामायण होनी चाहिए।संतोष सागर जी महाराज ने छात्रों को भगवार श्री कृष्ण से मुस्कराहट की सीख लेने के कहा कि कृष्ण जी हर प्रकार की मुसीबत में हमेशा मुस्कराते रहे और 11 वर्ष की आयु में बांसुरी को छोड़ दिया। उनकी रास लीलाऐं प्रेरक प्रसंग है जिसमें निश्छल प्रेम,विरह और पुरूषार्थ की गाथा है। गीता पढ़ने के बाद किसी को जीवन में निराशा नहीं होती। निराश अर्जुन को भी उन्होंने कर्म पथ पर अग्रसर किया।
मोशन आईआईटी में चेयरमेन सुरेंद्र विजय, निर्देशक नितिन ,विजयवर्गीय समाज के रामबाबू विजय आदि ने संतोष सागर महाराज का दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया। महाराज ने पर्यावरणविद् बृजेश विजयवर्गीय,कौशिक गायत्री परिवार के संचालक यज्ञदत्त हाड़ा, बांके बिहारी मंदिर के राजेंद्र खण्डेलवाल आदि का भी सम्मान किया।

– माहेश्वरी पब्लिक स्कूल
आरकेपुरम के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों को गीता वितरण की जिसमें चेयरमेन राजेश कृष्ण बिरला,विट्ठलदास मूदढ़ा एवं स्कूल संचालक व प्राचार्य स्कूल कमेटी में महाराज संतोष सागर के मिशन को अद्भुत बताया। बिरला ने कहा कि शिक्षा जगत इस अभियान को व्यापक समर्थन देगा। इससे बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है। महाराज ने बच्चों से गीता संबंधित सवाल भी पूछे।

– दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल आरके पुरम
आरके पुरम के दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल में में सनातन धर्म यात्रा के प्रेरक संतोष सागर जी गीता मेरे जीवन में विषय पर प्रवचन में कहा कि यदि जीवन में सही दिशा में कर्म हो परिणाम ज्यादा श्रेष्ठ रहता है। अर्जुन को निराशा के समय भगवान ने गीता का गीत सुनाया। जीवन में कोई संशय नही होना चाहिए। चिंता नहीं चिंतन करें। इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन गोविंद माहेश्वरी,दामोदर मारू,प्रशासक पुरूषोत्तम शर्मा आदि ने महाराज का तुलसी के पौधों और दुपट्टों के साथ अभिनंदन किया।

– लॉर्ड कृष्णा स्कूल खेड़लीफाटक
लॉर्ड कृष्ण सीनियर सैकण्डरी स्कूल खेड़ली फाटक में गीता वितरण के दौरान संतोष सागर जी ने कहा कि श्रीकृष्ण हमेशा उत्साह में रहने की सीख देते है। गीता को हर बच्चे के बैग में हो। सनातन यात्रा के समापन पर जयपुर में सरकार से कहा जाएगी कि गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। राज्य के 15 जिलों में यह यात्रा भागवत कथाओं के साथ हो रही है। स्कूल निर्देशक संजय शर्मा, विधायक संदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा ने संतोष सागर महाराज के अभियान को समर्थन दिया। इस अवसर पर श्री कौशिक गायत्री परिवार के संचालक यज्ञदत्त हाड़ा,बांके बिहारी मंदिर के राजेंद्र खण्डेलवाल, पर्यावरणविद् बृजेश विजयवर्गीय आदि गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

– भागवत कथा का समापन
शनिवार को तलवण्डी के अग्रसेन सभागार में एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा का समापन बहुत ही भावुक अंदाज में हुआ। महाराज संतोष सागर ने भगवान श्री कृष्ण के वंृदावन से गोपिंयों से विरह का प्रसंग सुनाया। कृष्ण उद्धव संवाद से लोगों को भाव विभोर कर दिया। शुक्रवार को कथा में एलन के निर्देशक गोविंद माहेश्वरी ने भजना सुना कर लोगों को भक्तिरस में सरोबार कर दिया।विधायक संदीप शर्मा,पारीक समाज के रासबिहारी पारीक ,समाजसेपी मथुरेश बागला,यज्ञदत्त हाड़ा, अरूण भार्गव,राजेंद्र खण्डेलवाल,बृजेश विजयवर्गीय,यात्रा संचालक शिव कुमार तिवारी आदि गणमान्य लोगों ने संतोष सागर जी व उनकी टीम का अभिनंदन किया।

















